Sunday 8 October 2017

गुरुवार को करे गुरु की पूजा

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते हैं हमारे जीवन में गुरु का बहुत महत्त्व है गुरु बिना ज्ञान नहीं गुरु बिना कोई कर्म नहीं और ग्रुप बना को जन्मदिन जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में गुरु का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है हर समय हर दिन हम जाने अनजाने में किसी न किसी को गुरु बनाते हैं गुरु और वह गुरु जो भी होता है या फिर जिस रूप में होता है हमें सही राह दिखाता है इसलिए इंसान के जीवन में गुरु का बहुत महत्व होता है इसलिए प्रत्येक इंसान को अपने जीवन में गुरु का आदर करना चाहिए यदि वह गुरु का आदर करता है तो वह अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों पर चढ़ता चला जाता है उसके जीवन में कोई अभाव नहीं रह जाता है क्योंकि गुरु कोई भी हो सकता है गुरु की कोई शक्ल नहीं होती कोई नाम नहीं होता कोई पहचान नहीं होती जो हमें ज्ञान दे जो हमें सही राह दिखाई वही गुरु होता है गुरु के रूप में एक पत्नी भी हो सकती है माता भी हो सकती है बहन भी हो सकती है और भाई भी हो सकता है गुरु के रूप में एक दोस्त भी हो सकता है और कोई जानकारी हो सकता है वह अनजान भी हो सकता है गुरु तो गुरु है निराकार परब्रह्म परमेश्वर भी गुरुजी से ही प्राप्त होता है इसीलिए कहा गया है गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः हमारे शास्त्रों में भी गुरु को बहुत आदर पूर्ण स्थान दिया गए हैं इसलिए हमें अपने जीवन की अभावग्रस्त पलों को दूर करने के लिए गुरु की पूजा करने अति आवश्यक है और सामान्यतः गुरु की पूजा गुरुवार को करनी चाहिए क्योंकि गुरुवार गुरु का दिन होता है दिन सवेरे जल्दी उठकर स्नान आदि से पवित्र होकर श्री हरि नारायण का पूजन कर उनको पीली मिठाई अर्पण करें और भगवान के चरणों में अपने आप को समर्पित करते हुए अपने जीवन में हुए गुरु के प्रति अनादर के लिए उनसे समा प्रार्थना करें और आपके जीवन में आ रही अड़चनों परेशानियों को दूर करने के लिए उनसे मार्गदर्शन मांगे और इसी के साथ घी का दीपक लगा कर उनकी आरती उतारे और जिसे जिसे भी आपको अपना गुरु मानते हो चाहे माता हो पिता हो भाई हो बंधु हो जय आपका दोस्त हो जो आप को ज्ञान देता हूं जो आपको आगे बढ़ने की प्रेरणा देता हूं जो आपको अच्छा बुरा से करता हो उसे ही अपना गुरु मानकर उसके प्रति आदर भाव प्रकट करें तो आप देखेंगे कि आपके जीवन की सारी नकारात्मकता धीरे धीरे कैसे दूर हो जाती है जय गुरुदेव देता हूं

Tuesday 3 October 2017

गुरुवार को करेंगें ये प्रयोग तो होंगे मालामाल

गुरु का हमारे जीवन में बहुत महत्व है गुरु जी होता है जो हमें अच्छे बुरे की पहचान करवाता है गुरु हमें संस्कार देता है अच्छा बुरा करने के समझ गुरु ही देता है गुरु के बिना जीवन अधूरा होता है इंसान को अपने जीवन में सफलता पाने के लिए गुरु का बहुत महत्त्व है इसलिए गुरु का सानिध्य प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के प्रयोग किए जाते हैं इसी प्रकार गुरुवार भी गुरु का दिन है जिसमें सुबह सवेरे जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में कि स्नान आदि से पवित्र होकर श्री हरि विष्णु भगवान की स्तुति करते हैं और अपनी नाभि और मस्तक पर केसर का तिलक लगाने से गुरु की प्रसन्नता और गुरु का सानिध्य प्राप्त होता है जिससे है हमारे जीवन में आ रही परेशानी दूर होती है